Latest current affair June 2019 in Hindi part- 7 (करंट अफेयर्स इन हिंदी)
Latest current affair June 2019
(Current Affair in HIndi)
Q.1. 14वें G-20 शिखर सम्मेलन (ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक) का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
उत्तर – जापान
उत्तर – जापान
Q.2. अंतर्राष्ट्रीय
योग दिवस 2019 की थीम क्या थी?
उत्तर –Yoga for Climate Action
उत्तर –Yoga for Climate Action
Q.3. हाल ही में मृदंग वादक तंजावुर राममूर्ति का निधन हुआ, वे किस राज्य से थे?
उत्तर – तमिलनाडु
Q.4. तेलंगाना उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायधीश किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – राघवेन्द्र सिंह चौहान
Q.5. एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप 2019 में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
उत्तर – पंकज अडवाणी ( थाईलैंड के थानावत तिरपोंगपाईबून को हराकर )
Q.6. भारत की किस जिमनास्ट ने एशियाई आर्टिस्टिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप 2019 में वोल्ट इवेंट में कांस्य पदक जीता ?
उत्तर – प्रणति
नायक
Q.7. ग्रे सील नामक
मछली (यह मछली इन्सान के शब्दों
और आवाज़ की नकल कर सकती है) किस महासागर में पाई जाती है?
उत्तर – अटलांटिक महासागर
उत्तर – अटलांटिक महासागर
Q.8. हाल ही में किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया?
उत्तर – पाकिस्तान (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) ने जून 2018 में पाकिस्तान को “ग्रे लिस्ट” में डाला था।)
Q.9. किस राज्य
सरकार ने सरबत सेहत बीमा योजना लांच करने का निर्णय लिया है?
उत्तर – पंजाब (इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जायेगा।)
उत्तर – पंजाब (इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार 5 लाख रुपये का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जायेगा।)
Q.10. लन्दन के नेहरु केंद्र का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – अमीश त्रिपाठी
उत्तर – अमीश त्रिपाठी
Q.11. विश्व सिकल सेल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 19 जून (यह एक आम वंशानुगत समस्या है, यह हीमोग्लोबिन में पायी जाने वाली एक असामान्यता है)
उत्तर – 19 जून (यह एक आम वंशानुगत समस्या है, यह हीमोग्लोबिन में पायी जाने वाली एक असामान्यता है)
Q.12. डीडी इंडिया चैनल का प्रसारण किन देशों में शुरू किया जायेगा?
उत्तर – बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया
Q.13. कोल्हापुरी चप्पल के लिए किन दो राज्यों को GI (भौगोलिक संकेत टैग) प्रदान किया गया?
उत्तर – महाराष्ट्र और कर्नाटक
Q.14. भारत की सौर उर्जा से चलने वाली पहली क्रूज बोट किस राज्य में
शुरू की जाएगी?
उत्तर – केरल (इसे दिसम्बर, 2019 में अलपुझा में शुरू किया जायेगा)
उत्तर – केरल (इसे दिसम्बर, 2019 में अलपुझा में शुरू किया जायेगा)
Q.15. भारतीय नौसेना ने फारस की खाड़ी में भारतीय समुद्री जहाज़ों की
सुरक्षा के लिए कौन सा ऑपरेशन लांच किया है?
उत्तर – ऑपरेशन संकल्प (इसका उद्देश्य भारतीय समुद्री जहाजों की रक्षा करना है)
उत्तर – ऑपरेशन संकल्प (इसका उद्देश्य भारतीय समुद्री जहाजों की रक्षा करना है)
Q.16. किस CSIR संस्थान के वैज्ञानिकों ने कैंसर कोशिकाओं का पता लगाने के लिए कोयले से “डॉट्स” का विकास किया है?
उत्तर -CSIR-NEIST असम (Council of Scientific & Industrial Research-North East Institute of Science and Technology)
Q.17. किस लॉजिस्टिक्स कंपनी ने “राष्ट्रीय माल ढुलाई सूचकांक” लांच किया?
उत्तर –टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड लॉजिस्टिक्स कंपनी ‘रिविगो’
Q.18. विश्व
शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 20 जून ( विश्व शरणार्थी दिवस 2019 का विषय “Step With Refugees — Take A Step on World Refugee Day” है)
उत्तर – 20 जून ( विश्व शरणार्थी दिवस 2019 का विषय “Step With Refugees — Take A Step on World Refugee Day” है)
Q.19. “माय लाइफ, माय मिशन’ किसकी आत्मकथा है?
उत्तर – स्वामी रामदेव
उत्तर – स्वामी रामदेव
Q.20. हाल ही में क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ कौन बनें?
उत्तर – राशिद खान ( World Cup 2019)Related Links
1. List Of Cabinet Minister of India
2. Current Affair Part-1
3. Current Affair Part-2
4. Current Affair Part-3
5. Current Affair Part-4
6. Current Affair Part-5
2. Current Affair Part-1
3. Current Affair Part-2
4. Current Affair Part-3
5. Current Affair Part-4
6. Current Affair Part-5
- पर्यावरणीय अध्ययन एवं शिक्षाशास्त्र भाग -1
- पर्यावरणीय अध्ययन एवं शिक्षाशास्त्र भाग - 2
- पर्यावरणीय अध्ययन एवं शिक्षाशास्त्र भाग - 3
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -1
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -2
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -3
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -4
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -5
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -6
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -7
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -8
- बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र प्रश्नोत्तर हिंदी में भाग -9
करंट अफेयर्स इन हिंदी,करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर,करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर pdf, current affairs pdf, current affairs pdf in hindi, current affairs pdf in hindi download, current affairs pdf in hindi, current affairs pdf, monthly current affairs pdf in hindi, monthloadly current affairs in hindi, June current affairs in hindi pdf down
No comments