Popular Posts

Computer General Knowledge Part-6

Computer Awareness

कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी 








Q.1.  भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था?
(A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(B) प्रधान डाकघर, नई दिल्ली
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कोलकाता
(D) प्रधान डाकघर, बेंगलुरु


Q.2. कंप्यूटर साक्षरता का अर्थ है- 
(A) कंप्यूटर प्रोग्राम लिखना
(B) कंप्यूटर की त्रुटि सुधारना
(C) कंप्यूटर की कार्य क्षमता की जानकारी रखना
(D) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली जानना


Q.3. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है?
(A) इनपुट को
(B) डाटा को
 (C) नंबर को
 (D) प्रोसेसर को

Q.4. कंप्यूटर में होना चाहिए कि यह बूट हो सके?
(A) कम्पाइलर 
(B) लोडर 
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम 
(D) एसेम्बलर

Q.5. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट है।
(A) वैल्यू 
(B) डाटा सीरीज 
 (C) फील्ड
(D) फंक्शन 

Q.6. निम्नलिखित में से कौन कंट्रोल (Control)यूनिट  का फंक्शन (Function)नहीं है ?
(A) डायरेक्ट ऑपरेशंस
 (B) इंटरप्रेट इंस्ट्रक्शंस
(C) रीड इंस्ट्रक्शंस
 (D) प्रोवाइड कंट्रोल सिग्नल्स



Q.7.  ………………………… में परिवर्तित(Change) डॉक्यूमेंन्ट्स को वेब पर प्रकाशित(Published) किया जा सकता है ?
(A) DOC फाईल
(B) दिए गए विकल्पों के अलावा
(C) मशीन (machine)लैन्गुएज
(D) HTTP फाईल

Q.8. कम्प्यूटर वायरस साधारण स्वयं को दूसरे कम्प्यूटर प्रोग्राम से अटैच कर लेता है, यह प्रोग्राम …………….. के रूप में जाना जाता है ?
(A) ब्लुटूथ प्रोग्राम
(B) होस्ट प्रोग्राम(Host Program)
(C) बैकडोर प्रोग्राम
(D) टारगेट प्रोग्राम

Q.9. निम्न में से कोनसा सबसे तेज और सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा Computer है?
(A) Super computer
(B) Personal computer
(C) Laptop
(D) Notebook

Q.10. निम्न में से Windows 7 का System icon नहीं है?
(A) Recycle Bin
(B) MS Word
(C) Computer 
(D) Network


Q.11 विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए……..पर क्लिक करते है?
(A) Recycle Bin
(B) Network
(C) Control Panel
(D) Recovery



Q.12. विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए……..पर क्लिक करते है?
(A) Recycle Bin
(B) Network
(C) Control Panel
(D) Recovery

Related Links

No comments