DAILY CURRENT AFFAIR PART-4
DAILY CURRENT AFFAIR
1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा जारी सूची के अनुसार कौन सा देश आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में लगातार तीसरे साल पहले स्थान पर है?
a. भारत
b. ऑस्ट्रेलिया
c. इंग्लैंड
d. न्यूज़ीलैंड
2. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में तीन देशों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बंद करने की घोषणा की, इन तीन देशों को किस नाम से जाना जाता है?
a. थ्री नेशन जॉइंट
b. नॉर्दन ट्रायंगल
c. ट्रॉपिकल कन्ट्रीज़
d. अनसेफ नेशन्स
3. निम्नलिखित में से किस देश में हुए आम चुनावों के दौरान वह विश्व का सबसे अधिक ऑनलाइन वोटिंग करने वाला देश बना?
a. स्वीडन
b. स्लोवाकिया
c. एस्टोनिया
d. चिली
4. भारत में हाल ही में किस राज्य में ज़हर मिले हुए आहार को खाने से तीन लुप्तप्राय प्रजातियों के लगभग 37 गिद्धों की मौत हो गई है?
a. हरियाणा
b. असम
c. केरल
d. महाराष्ट्र
5. भारतीय निर्वाचन आयोग ने देशभर में कितने रेडियो स्टेशनों के साथ मिलकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पहल शुरू करने का निर्णय लिया है?
a. 95
b. 105
c. 136
d. 150
6. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, किस शहर को रहने लायक बनाने के लिए परिवार नियोजन की तरह कारों के लिए भी 'हम दो, हमारे दो' जैसी नीति लागू की जानी चाहिए?
a. दिल्ली
b. पटना
c. जयपुर
d. रांची
7. बीस ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर ने जॉन इसनर को हराकर कितनी बार मियामी ओपन और करियर का 101वां सिंगल्स खिताब जीत लिया?
a. पहली बार
b. चौथी बार
c. दूसरी बार
d. तीसरी बार
8. विश्व ऑटिज्म जागरुकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 अप्रैल
b. 25 मार्च
c. 02 अप्रैल
d. 10 मई
9. सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ की याचिका को खारिज करते हुए किस हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश दिया गया था?
a. केरल हाईकोर्ट
b. दिल्ली हाईकोर्ट
c. इलाहाबाद हाईकोर्ट
d. पंजाब हाईकोर्ट
10. किस राज्य की कंधमाल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग प्रदान किया गया?
a. पंजाब
b. गुजरात
c. बिहार
d. ओडिशा
Related Links
No comments