Popular Posts

Daily Current Affairs, In Hindi ( May 2019 ) PART-6

"Current Affairs  In Hindi"

https://competitiongkguru.blogspot.com/



1. हाल ही में किस पर्वतारोही ने रिकॉर्ड 24वीं बार माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई की?
उत्तर – कामी रीता

2. इसरो ने हाल ही में राडार इमेजिंग सैटेलाइट RISAT-2B को किस लांच व्हीकल के द्वारा लांच किया?
उत्तर – PLSV C-46



3. आठवीं भारत-म्यांमार समन्वित गश्त का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
उत्तर – पोर्ट ब्लेयर


4. प्रियंका मोहिते मकालू पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं, वे किस राज्य से हैं?
उत्तर – महाराष्ट्र


5. किस देश ने हाल ही में स्थायी निवास प्रणाली के लिए “गोल्डन कार्ड” लांच किया है?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात


6. जोखा अल्हार्थी ने 2019 मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज जीता, वे किस देश से हैं?
उत्तर – ओमान



7. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की स्थापना किस अधिनियम के तहत की गयी है?
उत्तर – प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002


8. किस भारतीय राजनयिक को जापान के दूसरे सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार “आर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन” से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर – श्याम सरन


9. किस भारतीय शांति सैनिक को डेग हैमर्सकोल्ड मैडल से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर – जितेंदर कुमार


10. भारत में आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 मई


12. IAF ने ब्रह्मोस मिसाइल के हवा से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया- भारतीय वायुसेना ने 22 मई 2019 को एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के वायु से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया

 Related Links

No comments