Hindi Quiz (रस एवं तत्सम - तद्भव )
( रस एवं तत्सम - तद्भव से संबंधित प्रश्नोत्तर )
हिंदी व्याकरण के भाग रस एवं तत्सम - तद्भव से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न -उत्तर
1. स्थायी भावों की संख्या कुल कितनी है?
(a) 9 (b)
8 (c)
12 (d) 11
2. काव्य में कितने रस माने जाते हैं?
(a) 7 (b) 6 (c) 9 (d)
10
3. काव्य के आस्वादन से जो आनन्द प्राप्त होता है, उसे क्या कहते है?
(a) अलंकार (b) छन्द (c) उपसर्ग (d) रस
4. रस के कितने अंग होते हैं?
(a) 2 (b)
4 (c) 5 (d) 6
5. करूण रस का स्थायी भाव क्या है?
(a) विस्मय (b)
शोक (c) भय (d) रति
6. शृंगार रस का स्थायी भाव हैं
(a) उत्साह (b) शोक (c) हास (d) रति
7. जुगप्सा कौन से रस का स्थायी भाव है?
(a) उत्साह (b) करुण
(c) शान्त रस (d) वीभत्स
8. शान्त रस का स्थायी भाव क्या है?
(a) जुगुप्सा (b) क्रोष (c) शोक (d)
निर्वेद
9. विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है?
(a) हास्य (b) शान्त (c)
अद्भुत (d)वीभत्स
10. सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है?
(a) रौद्र रस (b)
श्रृंगार रस (c) करुण रस (d) वीर रस
11. 'शान्त रस' की उत्पत्ति कब होती है?
(a) संसार से वैराग्य
होने पर (b)
क्रोध भाव दर्शाने के बाद
(c) घोर विनाश के पश्चात् (d) भय की स्थिति उत्पन्न
होने पर
12. कवि बिहारी मुख्यतः किस रस के कवि हैं?
(a) करूण (b) भक्ति (c)
श्रृंगार (d) वीर
13. 'गोबर' का तत्सम रूप है
(a) गुर्बर (b) गोविष्ट (c) गड्वर (d) गुब्बार
14. 'अंगीठी' का तत्सम है
(a) अग्निका (b) अनिष्ठिका (c) अग्निष्ठिका (d) अग्निष्ठिकी
15. 'तिक्त' का तद्भव है
(a) तीता (b) तीखा (c) तिक्ता (d) तिखन
16. 'खाट' का तत्सम रूप है
(a) खट्वा (b) खाट्वा (c) खाटव
(d) खटिया
17. 'दाहिनी' का तत्सम रूप है।
(a) दाक्षिण्य (b) दक्षिण (c) दाहिणा (d) दायाँ
18. 'ससुर शब्द का
तत्सम रूप होगा
(a) सस्वर (b) स्वश्रु (c) श्वसुर (d) ससुर
19. निम्नलिखित शब्दों में यह तद्भव शब्द है:
(a) विहग (b) खग (c) पक्षी (d) पंक्षी
20. प्रिय' का तद्भव शब्द है
(a) पिया (b) प्रेम (c) प्रेमी (d) प्रेयशी
Related Links
No comments