बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-14
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-14
प्रश्न-
एक बालक की मानसिक आयु (MA)
12 वर्ष है तथा उसकी शारीरिक आयु (CA) 16 वर्ष है, तो उसकी बुद्धि-लब्धि (IQ) होगी
उत्तर-
75
प्रश्न-
अन्धे बालक किस लिपि के द्वारा पढ़ सकते हैं?
उत्तर-
ब्रेल लिपि
प्रश्न-
बुद्धि के द्वि-तत्व सिद्धान्त के समर्थक हैं
उत्तर.
स्पीयरमैन
प्रश्न- बुद्धि की विशेषताएं
कौन-कौन सी हैं
उत्तर- जन्मजात
शक्ति, अमूर्त चिन्तन की योग्याता, तथा नवीन परिस्थितियों में सामंजस्यह
प्रश्न-
थर्स्टन ने किस विधि का प्रयोग किया
उत्तर.
सांख्यिकीय विधि का
प्रश्न-
स्वयं को पुस्तकीय ज्ञान के प्रति व्यवस्थित करने की योग्यता कौन-सी बुद्धि कहलाती
है
उत्तर.
अमूर्त
प्रश्न-
खेल के मैदान को किस विद्वान ने चरित्र निर्माण का स्थल माना है
उत्तर-
स्किनर तथा हैरीमैन ने
प्रश्न-
चरित्र को निश्चित करने वाला महत्वपूर्ण कारक है
उत्तर-
मनोरंजन संबंधी कारक
प्रश्न-
समाजीकरण की प्रक्रिया को प्रभावित करते है
उत्तर-
शिक्षा, समाज का स्वकरूप, आर्थिक स्थिति
प्रश्न-
रुचियों का निर्धारण करते हैं
उत्तर-
आवश्यकता, प्रतिष्ठा, मूल्य व समझ
प्रश्न-
ड्यूक ऑफ वैलिंगटन ने आदत को स्वभाव से......... अधिक शक्तिशाली माना है
उत्तर-
दस गुना
प्रश्न-
सामान्य बुद्धि वाले बालक प्राय: किस अवस्था में बोलना सीख जाते हैं
उत्तर-
11 माह
प्रश्न-
पोषाहार योजना सम्बंधित है
उत्तर-
मिड डे मील योजना से
प्रश्न-
जीवन के किस काल को तूफान तथा संघर्ष की अवस्था कहा जाता है?
उत्तर- किशोरावस्था कोRELATED LINKS
No comments