बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-12
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-12
प्रश्न- जीवन की किस अवस्था को सुखद वर्षा तथा प्रकाश की अवस्था कहा जाता
है?
उत्तर . किशोरावस्था को
प्रश्न- मनोविज्ञान के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
उत्त- अभिवृत्तियों, रुचियों और अभिक्षमताओं का
प्रश्न- मनोविज्ञान को आरम्भ में क्या कहा जाता था?
उत्तर- . आत्मा का विज्ञान
प्रश्न- शिक्षा क्या है?
उत्तर- . जीवनपर्यन्त चलने वाली एक प्रक्रिया
प्रश्न- गेस्टाल्टवादियों ने अधिगम का कौन-सा सिद्धान्त दिया?
उत्तर- . अन्तर्दृष्टि का सिद्धान्त
प्रश्न- किण्डरगार्टन शिक्षण पद्धति का विकास किसने किया?
उत्तर- . फ्रोबेल ने
प्रश्न- प्रतिभाशाली बालक की इन्द्रियाँ किस प्रकार की होती है?
उत्तर- तीव्र
प्रश्न- बोरिंग के अनुसार
जीन्स के अतिरिक्त व्यंक्ति को प्रभावित करने वाली वस्तु है
उत्तर– वातावरण
प्रश्न- बुडवर्थ के अनुसार
वातावरण का सम्बन्ध है
उत्तर – बाह्य तत्वों से
प्रश्न- किशोर की शिक्षा में
किस बात पर विशेष ध्यानाकर्षण की आवश्यककता होती है
उत्तर – यौन शिक्षा पर, पूर्ण व्याकवसायिक शिक्षा पर, एवं पर्याप्त मानसिक विकास पर
प्रश्न- किशोरावस्था की विशेषताओं को सर्वोत्तम रूप में व्यक्त करने वाला एक
शब्द है
उत्तर – परिवर्तन
प्रश्न- किशोरावस्था प्राप्त हो जाने पर
कौन-सा गुण बालक में नहीं आता है
उत्तर – अधिक समायोजन का
प्रश्न- किशोरावस्था के विकास को परिभाषित करने के लिए बिग एंड हण्टन ने किस
शब्द को महत्वपूर्ण माना है
उत्तर – परिवर्तन
प्रश्न- किशोरावस्थास में बालकों में सामाजिकता के विकास के सन्दर्भ में
कौन-सा कथन असत्य है
उत्तर – वे परिवार के कठोर नियन्त्रण में रहना पसन्द करते हैं।
RELATED LINKS
No comments