बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-13
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र भाग-13
प्रश्न- संक्रियाओं के आधार पर बौद्धिक योग्यता है
उत्तर-
संज्ञान व स्मृति, अपसारी चितन, अभिसारी चिन्तन
प्रश्न-
वृद्धि से अभिप्राय है
उत्तर-
शारीरिक एवं व्यावहारिक परिवर्तन, शारीरिक
एवं मानसिक परिपक्वता, निश्चित आयु के पश्चात रुकना
प्रश्न-
अति प्रतिभावान बालकों का बुद्धिलब्धि मान होता है
उत्तर-
140 और 169 के मध्य
प्रश्न-
प्रेरणा शब्द का मनोवैज्ञानिक अर्थ क्या है?
उत्तर
. आन्तरिक उत्तेजना
प्रश्न-
प्रतिभाशाली बालकों में किस अवस्था के लक्षण शीघ्र दृष्टिगोचर होते हैं?
उत्तर
. किशोरावस्था के
प्रश्न-
खेल-खेल में ज्ञान प्रदान करने की पद्धति कौन-सी है?
उत्तर
. मॉण्टेसरी
प्रश्न-
खेल का सामान्य अर्थ क्या है?
उत्तर
. चित्त की उमंग
प्रश्न-
सीखना, विकास की प्रक्रिया है। यह किसका कथन
है?
उत्तर
. वुडवर्थ की
प्रश्न-
प्रतिभावान छात्र की बुद्धि-लब्धि होती है?
उत्तर
. 140 से ऊपर
प्रश्न-
बुद्धि की अवधारणा को समझाने हेतु गिलफोर्ड ने किस अवधारणा का प्रयोग किया था?
उत्तर . कन्टेन्ट, प्रॉडक्ट और ऑपरेशन
प्रश्न-
परिवर्तन की अवस्था किसको कहा गया है?
उत्तर
. किशोरावस्था को
प्रश्न-
जिस बुद्धि का कार्य सूक्ष्य तथा अमूर्त प्रश्नों
का चिन्तन तथा मनन द्वारा हल करना है, वह है
उत्तर- – अमूर्त बुद्धि
प्रश्न-
किशोरावस्था में रुचियां होती है
उत्तर-
– सामाजिक रूचियां, व्यावसायिक
रूचियां, व्यक्तिगत रूचियां
प्रश्न-
जिस विधि के द्वारा बालक को आत्म-निर्देशन के
माध्य से बुरी आदतों को छुड़वाने का प्रयास किया जाता है, वह विधि है
उत्तर-
– आत्मनिर्देश विधि
प्रश्न-
किस स्थिति में समाजीकरण की प्रक्रिया तीव्र होगी
उत्तर-
– धर्मनिरपेक्षता
प्रश्न-
संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ चलने
की प्रक्रिया को किस विद्वान ने स्वीकार किया है
उत्तर-
– क्रो एण्ड क्रो
RELATED LINKS
No comments