Popular Posts

October 2018 Current Affair Part-2


October 2018 Current Affair
 Part-2





                                        Competition Gk Guru

•    वह भारतीय फिल्म जो ऑस्कर 2019 हेतु भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है
उत्तर  विलेज रॉकस्टार

•    कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख लोगों पर.....जज हैं
उत्तर 19

•    वह देश जिसमें  हाल ही में पहली बार किसी महिला ने टीवी पर शाम का न्यूज़ बुलेटिन दिया
उत्तर - सऊदी अरब

•    सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हॉटस्टार के किस सीईओ को फेसबुक इंडिया का उपाध्यक्ष और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है
उत्तर - अजीत मोहन

•    हाल ही में किस वैज्ञानिक का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हुआ. उन्हें किस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था?
उत्तर – चार्ल्स काओ, भौतिक शास्त्र


•    वह कार्यक्रम जिसके तहत नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई
उत्तर  ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड

•    वह देश जिसमें पहली बार स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया
उत्तर  हांगकांग

•    पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके मानव शरीर के इस भाग को विकसित करने में सफलता हासिल की है
उत्तर – ग्रास नली

•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास समेत कुल जितने ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया
उत्तर -20

•   हाल ही में भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है
उत्तर -इज़रायल

•    पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत के किस प्रतियोगी ने 52 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है
उत्तर - संदीप कौर



•    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को किन्हें  देश के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया ?

उत्तर - क्रिकेटर विराट कोहली और वेटलिफ्टर कोहली मीराबाई चानू

•    किस देश ने एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
उत्तर - जर्मनी

•    वह टैंक जिसके लिए भारतीय सेना ने 1,000 इंजन की खरीद को मंजूरी दी है
उत्तर – टी-72

•    सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की मान्यता संबंधी फैसला सुनाते हुए इस काम के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया
उत्तर - स्कूल में एडमिशन के लिए, सिम , बैंक , प्राइवेट कम्पनीयों इत्यादि

•    हाल ही में किस भारतीय हॉकी की आवाज़ के रूप में प्रसिद्ध कमेंटेटर का निधन हो गया
उत्तर – जसदेव सिंह

•    कितने राज्यों ने तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर नियंत्रण हेतु समान तेल के दाम रखने का प्रस्ताव रखा है
उत्तर  5

•    हाल ही में किस भाला फेंक खिलाड़ी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया
उत्तर – नीरज चोपड़ा


•    हाल ही में किस मशीन को दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए लॉन्च किया गया
उत्तर – वायु
  
•    किस शहर में  उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू ने स्मार्ट सिटी एक्सपो-2018 का उद्घाटन किया
उत्तर  जयपुर

•    बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने किस APP को लॉन्च किया है
उत्तर – जन धन दर्शक

•    वह देश जिसे ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है
उत्तर – फ़िनलैंड

•    वह राज्य जो 2 अक्टूबर को पेंशन योजना शुरू करेगा
उत्तर – असम

•    वह देश जो नवंबर 2018 में इंटरफेथ एलायंस फोरम की मेजबानी करेगा
उत्तर  संयुक्त अरब अमीरात

•    भारतीय दंड संहिता की वह धारा जिसके तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया है
उत्तर – धारा 497
  
•    हवा से हवा में मार करने वाली वह स्वदेश निर्मित मिसाइल जिसका सुखोई विमान से सफल परीक्षण किया गया
उत्तर – अस्त्र


•    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ इस देश के राष्ट्र प्रमुख को संयुक्त रूप से चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया
उत्तर - इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस)

•    विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है
उत्तर -27 सितंबर

•    केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने जितने गैर-आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में कमी करने हेतु आयात शुल्क में वृद्धि की
उत्तर -19


•    आर्म्ड कॉनफ्लिक्ट लोकेशन ऐंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट (ऐसीएलईडी) के आंकड़ों के अनुसार, यमन में जून 2018 से अब तक आम नागरिकों की मौत की संख्या में जितने प्रतिशत बढ़ोतरी हुई
उत्तर -164 प्रतिशत

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इज़रायल और जिस देश के बीच संघर्ष सुलझाने के लिए दो देश सिद्धांत का समर्थन किया है
उत्तर - फिलिस्तीन

•    इन्होने हाल ही में संपन्न हुई जी4 बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया
उत्तर  सुषमा स्वराज

•    वह स्थान जहां दिल्ली के अतिरिक्त पहली बार कमांडर कांफ्रेस आयोजित की जा रही है
उत्तर  जोधपुर

•    वह स्थान जिसके एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है
उत्तर – इंदौर

•    वह वर्ष जब तक हर एक ग्राम पंचायत को एक जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
उत्तर  2020


•    सबरीमाला मंदिर किस राज्य में है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाते हुए कहा कि यहां महिलाओं को प्रवेश करने का अधिकार है: 
उत्तर -केरल

•    हाल ही में जिस नेता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया
उत्तर - तारिक अनवर







""General Knowledge"" की PDF प्राप्त करने के लिए 

COMMENT BOX में बताये 


एवं 

अधिक प्रश्नों के लिए BOLG को FOLLOW करे 




Competition Gk Guru






Competition Gk Guru

TAGS: महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान, Important General Knowledge, Important GK for SSC, Bank, Railway, Navy, Vyapam,PSC, Army, Crpf, And Oll Other Exams In Hindi, Important GK, Important GK in hindi, Important GK in hindi pdf, Important GK pdf, Important GK pdf download, Important GK in hindi pdf download, Important GK current affair pdf, current affair pdf download, current affair gk pdf download, current gk pdf,current gk pdf download, India gk ,india gk pdf, india gk pdf download, world gk, world gk in hindi, world gk in hindi, world gk in hindi pdf, History, Indian history, india history, history of india, india history pdf downloadhistory of india, history of india in hindi, history of india in hindi pdf, history of hindia in hindi pdf downloadTAGS: महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान, Important General Knowledge, Important GK for SSC, Bank, Railway, Navy, Vyapam,PSC, Army, Crpf, And Oll Other Exams In Hindi, Important GK, Important GK in hindi, Important GK in hindi pdf, Important GK pdf, Important GK pdf download, Important GK in hindi pdf download, Important GK current affair pdf, current affair pdf download, current affair gk pdf download, current gk pdf,current gk pdf download, India gk ,india gk pdf, india gk pdf download, world gk, world gk in hindi, world gk in hindi, world gk in hindi pdf, History, Indian history, india history, history of india, india history pdf downloadhistory of india, history of india in hindi, history of india in hindi pdf, history of hindia in hindi pdf downloadtags:-mp varg 2 vacancy 2018, mp varg 2 teacher vacancy , mp madhyamik shikshak patrata pariksha 2018, mp varg 2 teacher vacancy syllabus, mp varg 2 teacher vacancy syllabus pdf, mp varg 2 teacher vacancy syllabus in hindi pdf download


No comments