Current Affair August 2018 in Hindi
करंट अफेयर
11-16 अगस्त 2018
“For More
Please Visit Our Website”
Q.
हाल ही में किस अभिनेता को सड़क सुरक्षा अभियान का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है ?
उत्तर- अक्षय कुमार
Q.
हाल ही में पिच टू मूव प्रतियोगिता की किस आयोग द्वारा प्रारंभ की गयी है ?
उत्तर- नीति आयोग’
Q.
हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है
?
उत्तर- रमेश पवार (पूर्व भारतीय गेंदबाज)
“For More Please Visit Our Website”
Q.
हाल ही में सेना में किसे सौर्य चक्र प्रदान किया गया है ?
उत्तर- मेजर आदित्य कुमार और राइफलमेन औरंगजेब
Q. हाल ही में भारत ने नेपाल में तराई रोड
परियोजना के लिए कितने रूपये का अनुदान जारी किया है ?
उत्तर- 470 मिलियन नेपाली रुपये
Q. हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल को छत्तीसगढ़
राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है ?
उत्तर- आनंदीबेन पटेल (मध्य प्रदेश)
“For More Please Visit Our Website”
Q. हाल ही में भारत के लिए रूस के अगले अम्बेसडर
के रूप में किये नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- बाला व्यंकटेश वर्मा
Q. रोजर्स कप 2018 का विजेता कौन है ?
उत्तर- राफेल नडाल
Q.
हाल ही में एशियाई टूर शीषर्क जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गोल्फर कोण बने ?
उत्तर- विराज मडप्पा
Q.
हाल ही में प्रधान मंत्री द्वारा किस योजना का सुभारम्भ किया गया है ?
उत्तर- आयुष्मान भारत ( हैल्थ केयर बीमा )
“For More Please Visit Our Website”
Q. हाल ही में किस राज्य में वन्य जीव संरक्षण के
लिए भारत के पहले जेनेटिक बैंक ( NWGRB ) प्रारंभ किया गया है ?
उत्तर :-
हैदराबाद
Q.
हाल ही में NDMC स्मार्ट सिटी का उद्घाटन किसने और कहाँ किया है ?
उत्तर :- राजनाथ सिंह (नई दिल्ली)
Q.
हाल ही में जारी हुये “ईज ऑफ़ लिविंग” इंडेक्स में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर :- पुणे
Q.
हाल ही में किसे बिजली मंत्रालय के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण के अध्यक्ष के रूप में
नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :- श्रीमती न्यायमूर्ति मंजुला चेल्लूर
Q.
BBC की women who changed the world सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
उत्तर :- मैरी क्युरी
“For More Please Visit Our Website”
Q. हाल ही में किस बैंक ने ब्रिक्स डेवलपमेंट बैंक
के साथ समजौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर :- एक्सिस बैंक
Q.
भारतीय चंद्रयान मिशन 2 ..?
उत्तर :- 3 जनबरी 2019
Q. देश के वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कितने रुपये
का फंड जारी किया गया है ?
उत्तर :- 66000 करोड़ रु.
Q. हाल ही में किस लोकसभा अध्यक्ष का निधन हुआ है
?
उत्तर :- सोमनाथ चटर्जी ( लो. स. कार्यकाल 2004-2009 )
(UPA)
Q.
हाल ही में NASA ने सूर्य पर किस यान को लांच किया है ?
उत्तर :- प्रकर सोलर प्रोब
“For More Please Visit Our Website”
Q. हाल ही में
इजराइल ने भारत में कहाँ पर अपना बीजा केंद्र खोला है ?
उत्तर :- कोलकाता
Q. हाल ही में किस NOVEL पुरुस्कार विजेता का निधन
हुआ है ?
उत्तर :- विद्याधर सूरज प्रसाद नेपाल ( ब्रिटिश लेखक )
Q.
हाल ही में किसे दिल्ली उच्च न्यायलय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?
उत्तर :- राजेंद्र मेनन
“For More Please Visit Our Website”
Related Links
tags: Current Affair August 2018 in Hindi,Current Affair August 2018 in Hindi pdf, Current Affair August 2018 in Hindi pdf download, Current Affair August 2018 in Hindi Pdf,Current Affair August 2018 in Hindi,Current Affair August 2018 in Hindi,Current Affair August 2018 in Hindi edudose,Current Affair August 2018 in Hindi gktrics, Current Affair August 2018 in Hindi gktriks
No comments