Popular Posts

Current Affairs (India & World GK ) PART-1

Current Affairs  

competiton gk guru
Current Affairs 19th September 2018 (India & World GK )



1.महत्वपूर्ण कैबिनेट स्वीकृतियां: 19 सितंबर 2018
"प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  स्वीकृतियां निम्नानुसार दी "-

(a) तालचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में आरसीएफ की इक्विटी निवेश:- मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने तालचर फर्टिलाइजर लिमिटेड (टीएफएल) में गैस आधारित फर्टिलाइजर परियोजना शुरू करने के लिए राष्‍ट्रीय केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (आरसीएफ) की ओर से 1033.54 करोड़  रुपये (+/-) के इक्विटी निवेश करने के उर्वरक विभाग के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है.


(b) कैबिनेट ने ट्रिपल तालाक को एक दंडनीय अपराध बनाने के अध्यादेश को मंजूरी दी-

2. प्रधान मंत्री मोदी, बांग्लादेशी प्रधान मंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से भारत-बांग्ला पाइपलाइन परियोजना शुरू की- . प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत-बांग्लादेश मैत्री उत्पाद पाइपलाइन परियोजना का निर्माण शुरू किया. यह परियोजना भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी. 130 किलोमीटर की पाइपलाइन भारत में पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी और बांग्लादेश के दीनाजपुर जिले में परबातीपुर को जोड़ेगी. पाइपलाइन की क्षमता सालाना 1 मिलियन मीट्रिक टन होगी. अनुमानित परियोजना लागत 346 करोड़ रुपये होगी और यह 30 महीने के समय में पूरी हो जाएगी. यह पहली ऐसी पाइपलाइन होगी जिसके माध्यम से भारत में असम के नुमालीगढ़ से परबतिपुर डिपो में परिष्कृत डीजल की आपूर्ति की जाएगी.


3. केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा  ने सुरक्षा मंजूरी देने के लिए ऑनलाइन 'ई-सहज' पोर्टल लॉन्च किया

4. भारत ने UKWDP (उत्तराखंड वर्कफाॅर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) के लिए विश्व बैंक के साथ वित्तपोषण ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये
(भारत और विश्व बैंक ने उत्तराखंड वर्कफाॅर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट(UKWDP) के लिए 74 मिलियन अमरीकी डालर के बराबर IBRD क्रेडिट के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. परियोजना की उद्देशीय प्राथमिकता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रासंगिकता में सुधार करना और उत्तराखंड में अल्पकालिक प्रशिक्षण के माध्यम से श्रम-बाजार-संबंधित श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करना है. परियोजना में 5 वर्ष की छूट अवधि और 17 वर्ष की परिपक्वता शामिल है.

**परियोजना में तीन घटक हैं**

(1). आईटीआई प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रासंगिकता में सुधार

(2). राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (NSQE) के तहत प्रमाणित कुशल श्रमिकों की संख्या में वृद्धि - अनुपालन लघु अवधि प्रशिक्षण

(3). नीति और संस्थागत विकास और परियोजना प्रबंधन.

* समीर कुमार खरे वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं. *

* विश्व बैंक के अध्यक्ष- जिम योंग किम. *

*  विश्व बैंक का मुख्यालय- वाशिंगटन डी सी.*

5. प्रधान मंत्री ने वाराणसी में प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया
( उद्घाटन परियोजनाओं में पुरानी काशी के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना (IPDS); और बीएचयू में एक अटल इनक्यूबेशन सेंटर हैं | जिन परियोजनाओं के लिए आधार शिला रखी गयी थी उनमें से बीएचयू में क्षेत्रीय ओप्थाल्मोलॉजी सेंटर शामिल है.  सभी परियोजनाओं का संचयी मूल्य,550 करोड़ रुपये से अधिक है.

7. भारत, श्रीलंका ने 5000-मीट्रिक टन तापमान नियंत्रित वेयरहाउस के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
(भारत और श्रीलंका ने श्रीलंका के डंबुला में 5000-मीट्रिक टन तापमान नियंत्रित गोदाम के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. गोदाम का निर्माण 30 करोड़ श्रीलंकाई रुपये की भारतीय अनुदान सहायता के साथ किया जाएगा. इस परियोजना में फल और सब्जियों के लिए 5000-मीट्रिक टन तापमान नियंत्रित गोदाम के निर्माण की परिकल्पना की गई है ताकि फसल के बाद के नुकसान को कम किया जा सके )

8. श्रीलंका की राजधानियां-  कोलंबो, श्री जयवर्धनेपुरा कोटे, 

9. श्रीलंका के राष्ट्रपति- मैथ्रिपाला सिरिसेना.

10. जर्मनी ने विश्व की पहली हाइड्रोजन-संचालित ट्रेन लॉन्च की
( जर्मनी ने दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन शुरू की है. फ्रांसीसी ट्रेन निर्माता फर्म अलस्टोम द्वारा दो कोराडीआ आईलिंट ट्रेनों का निर्माण किया गया था. इसने उत्तरी जर्मनी में कक्सहेवन, ब्रेमेरहेवन, ब्रेमर्वोर्डे और बक्सटेहुड के बीच 100 किमी (62 मील) के मार्ग में कार्य शुरू कर दिया है )
11. जर्मनी की राजधानी:- बर्लिन, 

12. जर्मनी की मुद्रा:- यूरो, 


13 जर्मनी का चांसलर:- एन्जेला मार्केल.

14. . बांग्लादेश कैबिनेट ने बंदरगाहों के उपयोग के लिए भारत के साथ समझौते को मंजूरी दी
( बांग्लादेश की कैबिनेट ने भारत के साथ एक मसौदा समझौते को मंजूरी दे दी है ताकि नई दिल्ली को पूर्वोत्तर भारत के साथ माल के आवागमन के लिए चिट्टागोंग और मोंगला बंदरगाहों का उपयोग करने में सक्षम बनाया जा सके. कैबिनेट सचिव शफीउल आलम के अनुसार, यह समझौता पांच वर्ष तक प्रभावी होगा और अन्य पांच वर्ष के लिए स्वचालित नवीनीकरण के प्रावधान के साथ होगा.

15. बांग्लादेश की  प्रधानमंत्री- शेख हसीना, 

16. बांग्लादेश की राजधानी- ढाका, 


17. बांग्लादेश की मुद्रा- टका.

18.ताजिंदर मुखर्जी ने NICL के CMD के रूप में कार्यभार संभाला

19. NICL का मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है.



20 . वरुण धवन और अनुष्का शर्मा को कौशल भारत मिशन का ब्रांड एंबेसेडर चुना गया

21. धर्मेंद्र प्रधान कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री हैं.

22. जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ रघुपति सिंघानिया को मेक्सिको के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मैक्सिकन ऑर्डर ऑफ़ द एज़्टेक ईगल' के साथ सम्मानित किया यह  मेक्सिको सरकार द्वारा गैर-नागरिकों को प्रदान किये जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है.

23. बाजार नियामक सेबी ने FPI, संशोधित निपटान तंत्र के लिए नए KYC मानदंडों को मंजूरी दी
( FPI -  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक.) 

24. SEBI- (Securities and Exchange Board of India) (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड)  के अध्यक्ष- अजय त्यागी


25. SEBI का मुख्यालय- मुंबई.


26 . सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्‍यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्‍ताव को शामिल किया है. नये दिशा-निर्देशों के अनुसार बीमा कंपनियों को दो महीने की समय सीमा समाप्‍त होने के बाद दावे के निपटान में विलंब के लिए किसानों को 12 प्रतिशत की दर से ब्‍याज देना होगा.




27 . वोडाफोन आइडिया बोर्ड ने आदित्य बिड़ला टेलीकॉम के साथ विलय को मंजूरी दी
( यह विलय अब राष्ट्रीय कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मंजूरी के अधीन है. आदित्य बिड़ला टेलीकॉम लिमिटेड की टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म सिंधु टावर्स लिमिटेड में 11.15% हिस्सेदारी है. इस विलय के साथ, वोडाफोन आइडिया के पास सिंधु टावर्स में सीधी शेयरहोल्डिंग होगी और यह कॉर्पोरेट संरचना में सरलीकरण के बाद ABTL  द्वारा आयोजित हिस्सेदारी मुद्रीकृत कर सकता है.)


28. चीन में हांग्जो 2022 में एशियाई पैरा खेलों के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा. APC के अध्यक्ष मजीद रशद और CEO तरेक सूएई ने जुलाई में हांग्जो की यात्रा के बाद यह पुष्टि की.

29. तीसरा एशियाई पैरा खेलों का आयोजन बर्ष - 2018  जकार्ता, इंडोनेशिया में खेला जाएगा



30. मर्सिडीज के  लुईस हैमिल्टन सिंगापुर ग्रां  प्री  2018 जीती. उनके बाद रेड बुल के मैक्स वर्स्टप्पन दूसरे स्थान पर थे. फेरारी के सेबेस्टियन वेटेल तीसरे स्थान पर रहे.

31   स्वतंत्रता के बाद भारत की पहली महिला IAS अधिकारी, और केंद्र सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री सी राजगोपालाचारी के तहत मद्रास राज्य में सेवा करने वाली अन्ना राजम मल्होत्रा का मुंबई में निधन हो गया है. वह 91 वर्ष की थी.




""General Knowledge"" की PDF प्राप्त करने के लिए 

COMMENT BOX में बताये 



Competition Gk Guru





TAGS: महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान, Important General Knowledge, Important GK for SSC, Bank, Railway, Navy, Vyapam,PSC, Army, Crpf, And Oll Other Exams In Hindi, Important GK, Important GK in hindi, Important GK in hindi pdf, Important GK pdf, Important GK pdf download, Important GK in hindi pdf download, Important GK current affair pdf, current affair pdf download, current affair gk pdf download, current gk pdf,current gk pdf download, India gk ,india gk pdf, india gk pdf download, world gk, world gk in hindi, world gk in hindi, world gk in hindi pdf, History, Indian history, india history, history of india, india history pdf downloadhistory of india, history of india in hindi, history of india in hindi pdf, history of hindia in hindi pdf downloadTAGS: महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान, Important General Knowledge, Important GK for SSC, Bank, Railway, Navy, Vyapam,PSC, Army, Crpf, And Oll Other Exams In Hindi, Important GK, Important GK in hindi, Important GK in hindi pdf, Important GK pdf, Important GK pdf download, Important GK in hindi pdf download, Important GK current affair pdf, current affair pdf download, current affair gk pdf download, current gk pdf,current gk pdf download, India gk ,india gk pdf, india gk pdf download, world gk, world gk in hindi, world gk in hindi, world gk in hindi pdf, History, Indian history, india history, history of india, india history pdf downloadhistory of india, history of india in hindi, history of india in hindi pdf, history of hindia in hindi pdf download

No comments