पर्यावरण अध्ययन सामान्य ज्ञान भाग -1 (Environment)
पर्यावरण
1. जैव मंडल के जैव घटक हैं ?
(a)
उत्पादक
(b)
उपभोक्ता
(c)
अपघटक
(d)
उपर्युक्त सभी
2. वातावरण के सभी जैविक एवं अजैविक घटकों
के पूर्ण समन्वय से बनी एक संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है-
(a)
पारितंत्र
(b)
जैवमंडल
(c)
भौगोलिक मंडल
(d)
पर्यावरण
3. हरे पौधे होते है –
(a)
मृतोपजीवी
(b)
विशमपोषी
(c)
स्वयंपोषी
(d)
अपघटक
4. पारितंत्र का प्रमुख कार्य है –
(a)
भोजन निर्माण
(b)
ऊर्जा प्रवाह
(c)
अपघटन
(d)
संतुलन
5. ऊर्जा का प्राकृतिक स्त्रोत है-
(a)
अग्नि
(b)
विद्युत
(c)
सूर्य
(d)
ये सभी
6. नाइट्रोजन स्थरीकरण करने वाले जीवाणु का
नाम है –
(a)
स्यूडोमोनास
(b)
नाइट्रोसोमोनास
(c)
राइजोबियम
(d)
इनमे से कोई नहीं
7. परजीवी है-
(a)
मच्छर
(b)
कवक
(c)
टोड
(d)
नागफनी
8. राइजोवियम जीवाणु का मुख्या कार्य है –
(a)
स्वतंत्र नाइट्रोजन को नाइट्रेट में बदलना
(b)
नाइट्रेट को नाइट्रोजन में बदलना
(c)
अमोनियम लवणों का अपघटन
(d)
विनाइट्रीकरण
9. निम्नलिखित में से वायु-प्रदूषण का
प्राकृतिक कारण कौन सा है ?
(a)
ज्वालामुखी उदगार
(b)
भारी वर्षा
(c)
तेज धूप
(d)
उपरोक्त में से को नहीं
10. शोर को मापने की इकाई है –
(a) C.C.
(b) ml
(c)
डेसिबल
(d)
डेसीमल
11. किस कीटनाशक दवाई के कारण भोपाल गैस दुर्घटना
में सैकड़ों लोग मारे गए थे ?
(a)
कार्बन टेट्राक्लोराइड
(b)
मिथाइल आइसोसायनेट
(c)
मस्टर्ड गैस
(d)
नाइट्रस एसिड
12. ‘केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल’ नामक संस्थान स्थित है –
(a)
नई दिल्ली
(b)
मुंबई
(c)
चेन्नई
(d)
बैंगलोर
13. कार्बन की संयोजकता होती है –
(a)
एक
(b)
दो
(c)
तीन
(d)
चार
14. द्रव्य वह है जिसमे हों-
(a)
भार
(b)
आयतन
(c)
भार तथा आयतन
(d)
इनमे से कोई नहीं
15. निम्न में से कौन सा पदार्थ है ?
(a)
ध्वनि
(b)
ताप
(c)
प्रकाश
(d)
हवा
16. निम्न में से कौन सा पदार्थ नहीं है ?
(a)
पारा
(b)
जल
(c)
विद्युत
(d)
लकड़ी
17. निम्न में से कौन सा तत्व नहीं है-
(a)
हाइड्रोजन
(b)
चूना
(c)
गंधक
(d)
कार्बन
18. निम्न में से कौन-सा योगिक नहीं है-
(a)
पानी
(b)
नीला थोथा
(c)
हाइड्रोजन
(d)
अमोनिया
19. दूधिया कांच बनाया जाता है –
(a)
कैडमियम ऑक्साइड से
(b)
टिन ऑक्साइड से
(c)
कोबाल्ट ऑक्साइड से
(d)
फैरस ऑक्साइड से
20. संसार में सबसे अधिक पायी जाने वाली धातु
है-
(a)
सोना
(b)
पारा
(c) लोहा
(d)
सोडियम
No comments