General Knowledge in Hindi For Bank, SSC, Railway, Vyapam And All Other Competitive Examinations part-2
General Knowledge in Hindi For Bank, SSC, Railway, Vyapam And All Other
Competitive Examinations
part-2
Q.1. पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है?
उत्तर - वर्हि मण्डल
उत्तर - वर्हि मण्डल
Q.2. डी. सी. एम. ट्रॉफी का सम्बन्ध है -
उत्तर - फुटबॉल से
Q.3. अल्ला रक्खा किस वाद्ययन्त्र के लिए मशहूर थे?
उत्तर - तबदला
Q.4. वह मुगल बादशाह जिसने 15 वर्ष निर्वासित होकर गुजारे थे।
उत्तर - हुमायूँ
Q.5. राज्यसभा की बैठको की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर - उपराष्ट्रपति
Q.6. किस गुफा में त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) के मुखमण्डल की मूर्ति स्थित है
उत्तर - एलिफंटा
Q.7. लक्षदीप की राजधानी है
उत्तर - कारावती
Q.8. महाराष्ट्र में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली उपलब्ध मृदा का प्रकार है-
उत्तर - काली मिट्टी
Q.9. प्रसिद्ध शिलोत्कीर्ण (पत्थर काटकर बनाया गया) कैलाश मन्दिर कहाँ स्थित है?
उत्तर - एलोरा
Q.10. लिनक्स एक उदाहरण है
उत्तर - – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
Q.11. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है
उत्तर -– रीबूटिंग
Q.12. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है
उत्तर -– डीबगिंग
Q.13. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है
उत्तर - – कंट्रोल यूनिट
Q.14. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं
उत्तर -– इनपुट
Q.15. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?
उत्तर – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
Q.16. A.L.U. का पूरा नाम होता है
उत्तर – Arithmetic logic unit
Q.17. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है
उत्तर - सी. पी. यू.
Q.18. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है
उत्तर - कंट्रोल यूनिट
Q.19. माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है
उत्तर - माइक्रोचिप
Q.20. ALU परिचालन संपन्न करता है
उत्तर - अर्थमैटिक
Q.21. विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है
उत्तर - ARPANET
Q.22. मुग़ल बादशाहो का सही क्रम है ।
उत्तर - बाबर , हुमायूँ, अकबर, जहांगीर
Q.24. भारत में अंग्रेजी शिक्षा का किसने शुरू की थी?
उत्तर - लार्ड मैकाले
Q.25. 'फ़्लाइंग सिख' के नाम से किसे जाना जाता है?
उत्तर - मिल्खा सिंह
Q.26. नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
उत्तर - विटामिन 'C'
Q.27. उदय शंकर किससे सम्बंधित है?
उत्तर - नृत्य
Q.28. संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?
उत्तर - डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर
Q.29. त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में सर्वोच्च स्थान पर क्या होता है?
उत्तर - जिला परिषद
Q.30. बांग्लादेश की मुद्रा है -
उत्तर - टका
Q.31. नील नदी के किनारे कौन सी सभ्यता का विकास हुआ था?
उत्तर - मिश्र सभ्यता
Q.32. किस स्थान पर महात्मा बुध ने ज्ञान प्राप्त किया था?
उत्तर - गया
Q.33. प्रसिद्ध नाटक 'शकुंतला' किसने लिखी थी?
उत्तर - महाकवि कालिदास
Q.34. ज्वार सबसे ऊँचा कब होता है-
उत्तर - जब सूर्य और चन्द्रमा पृथ्वी के एक ही ओर होते है
Q.35. कौन सा राज्य भारत के वृहद प्रायद्वीपीय पठार का भाग नही है?
उत्तर - मध्य प्रदेश
Q.36. खैबर दर्रा स्थित है-
उत्तर - अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच
Q.38. कौन सा शहर गंगा के तट पर बसा है
उत्तर - कानपुर
Q.39. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसका तात्पर्य है-
उत्तर - भारत का कोई राज्य स्तर पर धर्म नही है
Q.40. राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे) जोड़ते हैं।
उत्तर - व्यापार केन्द्रो और राज्य की राजधानियों को
Q.41. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है
उत्तर - एशिया
TAGS: महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान, Important General Knowledge, Important GK for SSC, Bank, Railway, Navy, Vyapam,PSC, Army, Crpf, And Oll Other Exams In Hindi, Important GK, Important GK in hindi, Important GK in hindi pdf, Important GK pdf, Important GK pdf download, Important GK in hindi pdf download, Important GK current affair pdf, current affair pdf download, current affair gk pdf download, current gk pdf,current gk pdf download, India gk ,india gk pdf, india gk pdf download, world gk, world gk in hindi, world gk in hindi, world gk in hindi pdf, History, Indian history, india history, history of india, india history pdf downloadhistory of india, history of india in hindi, history of india in hindi pdf, history of hindia in hindi pdf download
No comments