HTML In Hindi, HTML पढ़ें हिंदी मैं
Hyper Text Markup Language
HTML का पूरा नाम Hyper Text Markup Language है। यह एक प्रोग्रामिंग लैगवेज है। जिसमें वेब पेजों को बनाने और दिखाने के लिए विभिन्न टैग्स का प्रयोग किया जाता है। एचटीमल कोड को किसी भी टैक्सट एडिटर जैसे नोटपेड में लिखा जा सकता है। इसमें लिखे गए कोड का आउटपूट देखने के लिए ब्राउजर का प्रयोग किया जाता है। इंटरनेट एक्सप्लोरर, नेटस्केप नेविगेटर, ओपेरा या फायरफॉक्स, मॉजिला आदि ब्राउजर(सॉफटवेयर )है। इनमें सर्वाधिक प्रयोग में आने वाला ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर है। विंडोज में इसे अलग से इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
HTML के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार के डॉक्यमेंटस को आपस में जोड सकते है। तथा विभिन्न इमेज भी insert कर सकते है। इस प्रकार एक ही pages पर विभिन्न मल्टीमीडिया अवयवो को प्रस्तुत किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए यदि किसी कंपनी का वेबसाइट एड्रेस https://competitiongkguru.blogspot.com/ है तो इसका आशय यह है कि यह वर्ल्ड वेब का हिस्सा है तथा एचटीटीपी प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जा रहा है। अंत में .com यह बताता है कि यह वेबसाइट व्यावसायिक प्रयोग हेतू है। यह संपूर्ण वेबसाइट एड्रेस URL कहलाता है।
HTTP = Hyper Text Transfer Protocol
URL = Uniform resource Locator (osclkbV dk ,Mªsl)
WWW = World Wide Web
एलीमेंट - एलीमेंट वेब पेज पर सूचनाओं के प्रदर्शित होने के तरीके को दर्शाता है। हैडिंग, पैराग्राफ, हाइपरलिंक, लिस्ट, आदि एलीमेंट के कुछ उदाहरण है। एचटीएमएल में निम्न अवयव होते है-
1. ओपनिंग टैग (Opening Tag)
2. एट्रीब्युट्स (Attributes)
3. क्लोजिंग टैग (Closing Tag)
उदाहरण:- <p align=”center”> this is a demo.</p>
TAG:- वेब पेज पर विभिन्न प्रकार के अवयवयो जैसे टेबल, लिस्ट, इमेज आदि को प्रदिर्शत करने के लिए टैग का प्रयोग किया जाता है। किसी टैग को < से प्रारंभ तथा > से समाप्त किया जाता है। ये टैग मुख्यत दो प्रकार के होते है- पेयर्ड (Paired) तथा सिंगुलर टैग (Singuler)।
Paired टेग में Opening तथा Closing दोनो ही Tags होते है
जैसे:- <b>…..</b>
जबकि Singuler Tag, में Closing Tag नहीं होता है|
जैसे: <br>
उदाहरण: <p align=”center”> this is a demo.</p>
Attributes- इनका प्रयोग किसी टैग की विभिन्न प्रोपर्टीज को निर्धारित करने के लिए किया जाता है।
उदाहरण के लिए <p> टैग के Align एट्रीब्यूट का प्रयोग करके पैराग्राफ का अलाइनमेंट Left, right or Center सेट किया जा सकता है। इसी प्रकार <body> टेग के bgcolor एट्रीब्यूट का प्रयोग करके ब्राउजर की बॉडी का बैकग्राउड कलर सेट किया जा सकता है।
उदाहरणः- <body> टेग के bgcolor or <p> टेग के एलाइन एट्रीब्यूट का प्रयोग करके बॉडी का बैकग्राउड रंग हल्का नीला तथा पैराग्राफ को राइट अलाइनसेट किया गया हैः-
<html>
<head>
<title> Veer teja Colleage</title>
</head>
<body bgcolor=”lightblue”>
<p align=”right”>
Hello, this is my best colleage
</p>
</body>
</html>
उपरोक्त को सेव करने के लिए फाइल के नाम के साथ .html व .htm का प्रयोग करते है
सथियो website पर सभी subjects के notes उपलब्ध हैं एवं साथ ही साथ हम daily नए नए नोट्स uploads करते रहते हैं अगर आप किसी subjects के नोट्स या job से सम्बंधित कोई भी जानकारी हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं |
Tags: HTML notes in hindi, html in hindi, html book in hindi, html book, html kya hai, what is html, computer notes in hindi, computer notes in hindi, computer language in hindi
No comments